Surya Samachar
add image

#umeshpal की हत्या का जेल से क्या है कैनेक्शन!

news-details

प्रयागराज: रेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक के भाई अशरफ को वीआईपी सुविधा मिलती रही। हर महीने बड़े अफसर भी निरीक्षण करने आते हैं। उन्हें निरीक्षण में सब सही मिलता है। जब राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की जांच शुरू हुई तो निरीक्षण की पोल खुल गई।

कैमरों की डिटेल आना है बाकी

210 कैमरे इन सहूलियतों की पोल खोल रहे हैं। एसआईटी को इन कैमरों को खंगाल रही है। बुधवार को भी एसआईटी ने जेलकर्मियों के बयान दर्ज किए। बिना जेल प्रशासन की मर्जी के जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता था लेकिन जेल अधिकारियों के सरपरस्ती में जेल के अंदर अशरफ मौज कर रहा था।

पुलिस लेगी रिमांड

पुलिस की कोशिश है कि लल्ला गद्दी के न्यायालय में समर्पण करने से पहले उसे पकड़ लिया जाए। लल्ला गद्दी ने न्यायालय में समर्पण प्रार्थना पत्र लगाया है। 16मार्च को पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई है। लल्ला गद्दी पुराने मामले में भी जमानत तुड़वाकर जेल जा सकता है।

You can share this post!