
#smritiirani का जन्मदिन आज

नई दिल्ली: आज स्मृति ईरानी का जन्मदिन है। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। आज वह राजनीति में भी झंडे गाड़ रही हैं, लेकिन इससे पहले वह टीवी इंडस्ट्री में संस्कारी बहू के रूप में पहचानी जाती थीं, आज वह राजनीति में अपने कदम जमाकर राज्य और देश संभालने में व्यस्त हैं।
Best wishes to Minister Smt. @smritiirani Ji on her birthday. She is providing admirable leadership to our Government's efforts to further the welfare of our Nari Shakti. She is admired for her oratory and connect with people from all walks of life. Praying for her long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2023
23 मार्च साल 1976को हुआ था जन्म
स्मृति ईरानी का जन्म 23मार्च साल 1976को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ था। आज वह 47साल की हो चुकी हैं। उन्होंने होली चाइल्ड ऑग्जीलियम स्कूल में 12वीं क्लास तक पढ़ाई की और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार की डिग्री हासिल की। उस समय अभिनेत्री के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने नौकरी करने की सोची और वह एक होटल में वेट्रेस के तौर पर काम करने लगीं।
साल 1998 में मिस इंडिया में भाग लिया
मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए स्मृति दिल्ली से मुंबई आ गईं। साल 1998में उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया और फाइनल तक पहुंचीं। वह फेमिना मिस इंडिया की रनरअप बनीं। इसी दौरान उन्हें 'मिक्का सिंह' के म्यूजिक एल्बम 'सावन में लग गई आग' के 'बोलियां' गाने में काम मिला, जिसके बाद उन्होंने अभिनय में अपना हाथ आजमाया।
बचपन से की मेहनत
स्मृति एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आईं। इस सीरियल के बदौलत उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके साथ ही 'तुलसी' बनकर उन्होंने देश-विदेश में भी अपनी पहचान बनाई। हाल ही में दिए इंटरव्यू में स्मृति ने खुलासा किया था कि इस सीरियल में काम करने के लिए उन्हें 1800 रुपये फीस के तौर पर मिलते थे।