
बीआरओ ने सैलानियों के लिए खोला मनाली-लेह मार्ग, इस फार्मूले के तहत चलेंगे वाहन

मनाली: बीआरओ ने सैलानियों के लिए मनाली लेह मार्ग खोल दिया है। आज ऑड एन्ड इवन के तहत मार्ग को खोला गया है। इसमें ट्रक के साथ कई सैलानियों के वाहन भी शामिल हैं। पहले दिन ऑड-ईवन फार्मूले में 407 गाड़ियां मनाली की तरफ से लेह के लिए रवाना हुई हैं। लेह की तरफ से सरचू में रुके करीब 50 गाड़ियों को भी मनाली के लिए भेजा गया है।
427 किलोमीटर लंबा है मार्ग
मंगलवार को ऑड तिथि में लेह से वाहनों को मनाली के लिए भेजा जाएगा। लाहौल के दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग बर्फ से लकदक है और सड़क कई जगह पर वनवे ही है। हालांकि, सीमा सड़क संगठन 427 किलोमीटर लंबे मार्ग को सरचू तक सड़क के बर्फ को हटाकर डबललेन करने में जुटे हैं। मनाली-लेह मार्ग ऑड और ईवन तिथि के अनुसार शुरू किया फार्मूला 31 मई तक रहेगाा।
समय में हुआ है यह बदलाव
बीआरओ पूरे मार्ग को डबललेन कर देगा। बर्फ से ढके मनाली-लेह मार्ग पर सुहाने सफर का सैलानियों ने खूब आनंद लिया है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली लेह मार्ग पर यातायात के लिए समय में भी बदलाव किया है। फोर बाई फोर वाहन सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तथा कामर्शियल वाहनों को सुबह 9:30 से 12:00 बजे के बीच दारचा से सरचू-मनाली जाने की अनुमति है।
सुरक्षा का रखा जा रहा है ध्यान
बारालाचा से आगे सड़क के तंग और फिसलन होने के कारण प्रशासन ने ऑड-ईवन सिस्टम को शुरू किया है। ईवन तिथि 22 24 26 28 30 को मनाली से लेह की ओर वाहन गुजरेंगे और ऑड तारीख में 23, 25, 27,29,31 तक लेह से बारालाचा-मनाली के लिए वाहनों को भेजा जाएगा।