
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम घोषित, 89.7 प्रतिशत रहा रिजल्ट

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। कुल्लू जिले की छात्रा मानवी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
इस बार की मेरिट लिस्ट
इस बार सनावर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की मानवी ने 700 में से 694 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की दीक्षा कथयाल ने 693 अंक लेकर दूसा स्थान पाया है। वहीं, तीसरे स्थान पर दो छात्रों अक्षित शर्मा और आकर्षक ठाकुर ने 692 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप तीन में जगह बनाई है।
यह दी बोर्ड ने जानकारी
बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा की टर्म एक और दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 81732 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि 7534 छात्र फेल हुए हैं। इस बार दसवी का परीक्षा परिणाम 87.7 प्रतिशत रहा है, जबकि बीते साल 87.5 प्रतिशत था।
89.7 फीसदी रहा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था।
90 हजार ने दी है परीक्षा
प्रदेश भर में 90 हजार के लगभग के करीब विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं। बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2200 से अधिक परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था।