Surya Samachar
add image

पंजाब में फिर गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या

news-details

अमृतसर/तरनतारन: बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है। पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार का मामला सामने आया है। इस गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जरनैल सिंह को कुछ बदमाशों ने 20-25 गोलियां मारी हैं, जिसमें जरनैल की मौके पर ही मौत हो गई है। 
 
यह है पूरा मामला

घटना अमृतसर के बाबा बकाला के पास सठियाला गांव की है। यहां कुछ लोगों ने जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद जरनैल सिंह को हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसमें डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक गैंगस्टर गोपी घनश्याम पुरिया गैंग से संबंधित था। हमालावरों द्वारा गैंगस्टर जरनैल पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसे मौत की घाट उतार दिया गया। 
 
तरनतारन में भी युवक की हत्या

पंजाब के जिला तरनतारन के विधानसभा हलका पट्टी के अधीन पड़ते गांव सैदपुर में एक नौजवान का रंजिश के चलते हुए गोली मार के कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। इस उपरांत जानकारी देते हुए कत्ल हुए नौजवान जगरूप सिंह के पिता हरभजन सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले जगदीप सिंह जिसकी बहन जगरूप सिंह के साथ कुछ महीने पहले चली गई थी। जिसको पंचायत मैं राजीनामा कर कर वापस उसके घर भेज दिया था।
 
यह है हत्या का कारण

रंजिश को रखते हुए जगदीप सिंह और उसके कुछ साथियों ने आज खेल ग्राउंड में जगरूप सिंह को गोली मार दी। जिसके कारण जगरूप सिंह की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। मृत्युक नौजवान जगरूप सिंह के पिता ने जिला तरनतारन पुलिस से मांग की है कि दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

You can share this post!