
कर्नाटक चुनाव में हुई केरल स्टोरी की एंट्री, पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

बेंगलुरु: आज कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम ने एक रैली में भाषण दिया। इस भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान पीएम ने फिल्म द केरल स्टोरी के लिए भी कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है। आपको बता दें कि इस समय केरल स्टोरी को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अब हम यह मानकर चल सकते हैं कि द केरल स्टोरी फिल्म की एंट्री कर्नाटका चुनाव में हो चुकी है।
भाषण में यह बोले मोदी
The BJP’s Karnataka manifesto is all about development while Congress’ manifesto is about bans and votebank politics. pic.twitter.com/WPJLfOYzlu
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2023
प्रधानमंत्रीने कहा कि बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती हैं, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है। कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है।
फिल्म को लेकर कही बड़ी बातें
उन्होंने कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है। वे आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।
हम आतंकवाद के हमेशा खिलाफ हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।
जनता को भ्रमित करती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि कल यहां इतनी बारिश के बाद इतनी कठिनाइयां थीं, उसके बावजूद ये जनसैलाब भाजपा को आशीर्वाद देने आया है। ये दर्शाता है कि चुनाव के नतीजे क्या हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है।