

खूबसूरती बढ़ाता है सेक्स और मास्टरबेशन, स्टडी का दावा

सेक्स का रिलेशनशिप में क्या रोल होता है इस बारे में तो सबको एहसास है. लेकिन कई लोग इसको बुरा मानते हैं. लेकिन एक स्टडी में यह दावा किया गया है कि सेक्स और मास्टरबेशन स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है.
दरअसल सेक्स इंफ्लेमेशन की समस्या से लड़ने में मदद करता है जो ऐक्ने और पिंपल्स के लिए सबसे बड़ा कारण है.
झुर्रियों से लड़ने में करे मदद
सेक्स या मास्टरबेशन स्ट्रेस को रिलीज करने में मदद करता है, यानी झुर्रियों की समस्या को आपके खूबसूरत चेहरे से दूर रखता है.
बढ़ता है ग्लो
सेक्स वर्कआउट की तरह है जिस वजह से ब्लड फ्लो भी बढ़ता है. यह ब्लड सर्कुलेशन पर पॉजिटिव असर डालते हुए स्किन के ग्लो को बढ़ा देता है.
डार्क सर्कल्स को करो बॉय-बॉय
नींद न होने के कारण डार्क सर्कल बढ़ जाते हैं.स्टडी में साबित हो चुका है कि सेक्स और ऑर्गेज्म के बाद अच्छी नींद आती है.और जब अच्छी नींद आएगी तो डार्क सर्कल्स अपने आप दूर हो जाएंगे.