Surya Samachar
add image

सेना को कश्मीर में बड़ी सफलता, बारामुला से लश्कर और किश्तवाड़ से हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार

news-details

बारामुला/ किश्तवाड़: खबर कश्मीर के बारामुला से सामने आ रही है। बारामुला में सेना के बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां लश्कर-ए-तोयवा के आतंकी को ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है। आतंकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि गांव नागबल चंदूसा में आतंकियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी।
 
ऐसे चलाया गया अभियान

बारामुला पुलिस और सेना की 52 आरआर ने संयुक्त चेकिंग शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध युवक ने नाका पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया।
 
लम्बे समय से जुड़ा है लश्कर से

आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ मीर निवासी लारीडूरा चंदूसा के रूप में हुई। वह लश्कर संगठन के आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। उधर, बारामुला पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम(पीएसए) के तहत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया है।
 
किश्तवाड़ से आतंकी पकड़ा

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान चेरजी नागसेनी निवासी मोहमद यूसुफ चौहान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरूरी का सहयोगी है।

You can share this post!