Surya Samachar
add image

व्हाइट हाउस से ट्रक टकराने वाला निकला भारतीय मूल का नागरिक, यह बताया कारण

news-details

वाशिंगटन: पिछले कल वाशिंगटन के राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस के पास हुए ट्रक हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी की पहचान भारतीय मूल के साई वार्षिथ कंडुला के तौर पर हुई है। वो अमेरिका के मिसौरी में रहता है। 
 
पूछताछ में हुआ यह खुलासा

पूछताछ में उसने बताया कि वो सरकार पर नियंत्रण कर राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारना चाहता था। इसके लिए 6 महीने से प्लानिंग कर रहा था। सीक्रेट सर्विस के मुताबिक वार्षिथ ने यह ट्रक वर्जीनिया से लीगल डॉक्यूमेंट्स देकर किराए पर लिया था।
 
हथियार नहीं हुआ बरामद

आरोपी ने व्हाइट हाउस के पास लाफायेट स्क्वायर के नॉर्थ बैरियर पर टक्कर मारी। वार्षिथ नाजी समर्थक है। पूछताछ में उसने बताया कि वो हिटलर से काफी प्रभावित है, क्योंकि वो एक ताकतवर नेता था। ट्रक से कोई हथियार या विस्फोटक नहीं मिला।
 
आरोपी ने दी यह धमकी

वार्षिथ पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या उनके परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की धमकी देने, अपहरण करने और नुकसान पहुंचाने जैसे कई आरोप लगे हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वार्षिथ ने रात करीब 8 बजे सेंट लुइस से डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ली। इसके बाद उसने एयरपोर्ट के पास ही ट्रक किराए पर लिया।

You can share this post!