Surya Samachar
add image

कर्नाटक का सस्पेंस हुआ खत्म, सिद्धारमैया होंगे अगले सीएम

news-details

बेंगलुरु: बड़ी खबर कर्नाटक से सामने आ रही हुई। कांग्रेस के सीएम बंद का चल रहा सस्पेंस खतम हो गया है। पूर्व सीएम रहे सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे। इसका ऐलान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है।

कल ले सकते हैं शपथ

कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया अपने प्रतिद्वंद्वी डीके शिवकुमार पर भारी पड़े। वह कल शपथ ले सकते हैं. वहीं, डीके शिवकुमार के सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है।

डीके शिवकुमार पिछड़े

कर्नाटक में सीएम बनने की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला था लेकिन बाजी सिद्धारमैया के हाथ लगी। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था। दोनों के बीच सीएम चुनने को लेकर कांग्रेस में किस तरह से उहापोह की स्थिति थी, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि नाम फाइनल होने में कांग्रेस को चार दिन लग गए।

विधायक हु सहमत-सूत्र

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद रविवार (14 मई) को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने विधायकों की राय जानी। इसके लिए गुप्त मतदान भी कराया गया. कहा जाता है कि सिद्धारमैया खुद भी गुप्त मतदान चाहते थे।

You can share this post!