
ऐतिहासिक कुथाह मेला शुरू, एसएसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने किया शुभारम्भ
मंडी: हिमाचल को देवी देवताओं की पावन भूमि कहा जाता है। यहाँ कई ऐसे त्यौहार और मेले होते हैं जो यहाँ के प्रसिद्ध देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं। ऐसा ही एक मेला है मंडी जिले के सराज में जिला स्तरीय कुथाह मेला 22 मई से लेकर 31 मई 2023 तक आयोजित होता है। इसका शुभारम्भ मंडी की दूसरी एसएसपी और हिमाचल की दबंग आईपीएस में से एक सौम्या सांबशिवन ने किया।
यह बोली एसपी मंडी
मेले के दूसरे दिन एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बतौर मुख्य अतिथि मेले में शिरकत की। मुख्यातिथि ने मंत्रोच्चारण करने के उपरांत लोगों से कहा कि मेले आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। इनसे जहां भाईचारा बढ़ता है, वहीं संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने ने कहा कि मुझे ख़ुशी होती है की ऐसे देव भूमि में मुझे काम करने का मौका मिला। यह वो जगह है जहाँ पांडवों का निवास रहा है। उन्होंने सन्देश देते हुए कहा की मैं लोगो से वादा लेना चाहती हूँ कि आप इन बच्चियों को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाएंगे।
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस दौरान स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकाली गई। कुथाह मेले में इस बार 4 सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहली बार हिमाचल पुलिस का हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड भी शामिल होगा।
ढोल नगाड़ों से हुई शुरूआत
जिला मंडी की सराज घाटी का ऐतिहासिक जिला स्तरीय कुथाह मेला सोमवार से ढोल नगाड़ों की थाप पर शुरू हो गया है। वहीं, मंगलवार को मेले के दूसरे दिन स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकाली गई। मेले का शुभारंभ जहां देवी महामाया और देव तुंगासी के आगमन से हुआ था। वहीं, मेले के दूसरे दिन देवी महामाया और देव तुंगासी के साथ-साथ श्रृंगा ऋषि और देव भूमासी ने भी भाग लिया।