Surya Samachar
add image

जीएसटी में अप्रैल महीने में हुआ रिकॉर्ड कलेक्शन, वित मंत्रालय ने जारी किये आंकड़े

news-details

नई दिल्ली: आज वित मंत्रालय की और से जीएसटी पर आंकड़े जारी किये गए हैं। इन आंकड़ों में जानकारी मिल रही है कि इस महीने रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है। जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।

 

पहले के यह थे आंकड़े

मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था। बीते वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। यानि बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है।

वित मंत्रालय ने यह जारी किया डाटा

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी वसूल के डाटा जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में 9.8 लाख ट्रांजैक्शन हुए जिसमें एक ही दिन में 68,228 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई है।

पीएम ने किया ट्वीट

अप्रैल में कुल 1,87,035 करोड़ जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी कलेक्शन 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी कलेक्शन 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये और सेस के रूप में 12.025 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन पर ट्वीट किया कि ये भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी खबर है।

You can share this post!