
#amritpal ने माफ़ी मांगने से किया इंकार

अमृतसर: अमृतसर के अजनाला में हुई हिंसा मामले में अमृतपाल सिंह फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हिंसा पर अपना बयान जारी करते हुए उलटा सरकार को मामले में दोषी माना है। अमृतपाल ने माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया है।
यह बोला अमृतपाल
एक साक्षात्कार में पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर उसने कहा है कि एक तरफ केंद्रीय एजेंसियां कहती हैं कि उसकी जान को खतरा है। दूसरी ओर उसके अंगरक्षकों के हथियार रद्द किए जा रहे हैं। अमृतपाल ने कहा कि यह उसकी समझ से परे है।
यह हुई थी पूरी घटना
गौरतलब है कि 16 फरवरी को पुलिस ने अमृतपाल के अलावा बिक्रमजीत सिंह, पप्पलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, फौजी रोड और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने 18 फरवरी को तिबड़ी के लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। 23 फरवरी को अमृतपाल और उनके समर्थकों ने अजनाला थाने में धावा बोल दिया था और पुलिस को लवप्रीत को छोड़ने के लिए मजबूर किया था।