

तबलीगी जमात के लोगों की तलाश में योगी सरकार,बोले- बक्शा नहीं जायेगा

दिल्ली के तबलीगी जमात मरकज से यूपी लौट लोगों के ऊपर सीएम योगी के तेवर सख्त हैं.सीएम योगी ने कहा है कि जमात के लोगों की गलतियाँ वह आम लोगों को नहीं भुगतने देंगे. सीएम योगी ने कहा कि जमात से लौटे हर व्यक्ति को ढूंढ के निकाला जायेगा और उन्हें निगरानी में रखा जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात में विदेशी हैं. उनके पासपोर्ट जब्त कर उनकी जांच की जाए. विदेशियों ने अगर कानून तोड़ा है तो एनडीआरएफ एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही कहा कि जिन्होंने उन्हें छुपाया है या अवैध ढंग से किसी को शरण दी है, उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें की यूपी में अभी तक तबलीग से जुड़े 1330 लोग चिन्हित किये गए हैं. इनमें से 258 लोग विदेशी हैं. सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े जिन लोगों को क्वारनटाइन किया गया है, उनकी सख्ती से निगरानी की जाए. ऐसे में अगर जांच में सहयोग नहीं करते हैं कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.