

कनिका कपूर के सपोर्ट में आई उर्वशी रौतेला
चीन के बाद अब कोरोना वायरस पूरे विश्व में हहाकार मचा रखा है. इन सभी चीज़ों को देखते हुए पीएम मोदी ने भारत को पूरे 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. इस लॉकडाउन से पहले बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव की ख़बर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया था. उसके बाद से कनिका कपूर ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. आपको बता दे कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कनिका कपूर को लापरवाह बताया था, और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. आपको बता दे कि कनिका कपूर इन दिनों अपना इलाज करवा रही है. दरसल कनिका कपूर की इस लापरवाही के कारण उनके ख़िलाफ़ एफआईआर तक दर्ज कर ली गई है.
आपको बता दे कि जहाँ हालांकि अब उनकी दोस्त उर्वशी रौतेला ने कनिका के मामले पर अपना पक्ष रखा है. और उर्वशी रौतेला इन पूरे मामले में कनिका कपूर को सपोर्ट करती नज़र आई है. कनिका कपूर सपोर्ट करते हुए उर्वशी ने कहा कि "मैं उम्मीद करूंगी कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर वापस आ जाएं." वायरस किसी क्लास को टारगेट नहीं कर रहा है, ये किसी को भी हो सकता है. यदि ये लंदन के प्रधानमंत्री को हो सकता है तो ये किसी को भी हो सकता है. तो वो लोग जो ये सोचते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा, तो वो पूरी तरह से गलत हैं." आपको बता दे कि अब देखना ये होगा कि उर्वशी की इस बात का असर ट्रोलर्स पर कैसे पड़ता है.