Surya Samachar
add image

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ करेंगे पंचामृत कार्यक्रम का उद्घाटन, बजट को बताया फायदेमंद

news-details

नई दिल्ली: केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को हरियाणा के मानेसर में पंचामृत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंचामृत की सौगत घोषणा के अनुरूप, यह कार्यक्रम देश में मोटर वाहन उद्योग के प्रचार और विकास के लिए मंत्रालय के कार्य को उजागर करेगा। कार्यक्रम में नवाचार के एक पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के उद्देश्य से एक बातचीत सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

केन्द्रीय भारी उद्योग को बजट में मिला है विशेष स्थान

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने एक बयान के अनुसार कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय के लिहाज से भी यह बजट भविष्योन्मुखी है। ग्रीन एनर्जी व हाइड्रोजन मिशन को ध्यान में रखते हुए भारी उद्योग मंत्रालय के लिए फेम स्कीम का बजट 2908करोड़ से 5172करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त कैपिटल गुड्स का बजट 200करोड़ से 250करोड़ कर दिया गया है।

महेंद्र नाथ पांडेय ने विपक्ष पर कसा तंज

विपक्ष द्वारा बजट पर सवाल किये जाने को लेकर पलटवार करने हुए केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा और कहा कि  इस बजट से प्रधानमंत्री जी ने सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग को आर्थिक समृद्धि प्रदान की है। केवल इस बार बल्कि पिछले 9वर्षों में मोदी जी ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नई-नई योजनाएं बनाई हैं। यही समाज के हर वर्ग को प्रधानमंत्री मोदी व उनकी जनकल्याणकारी नीतियों पर भरोसा बढ़ता जा रहा है इस चिंता में विपक्ष को नींद नहीं आ रही है।

बजट सभी के लिए है हितकारी

केंद्रीय मंत्री पांडे ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र व देश में जहां भी जाउंगा वहां इस बजट से युवा, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को होने वाले लाभ को जन-जन को बताउंगा। हमें उम्मीद है कि अमृतकाल का पहला बजट सभी वर्गों को समृद्ध और सशक्त करेगा।

You can share this post!