
यूपी पंचायत सहायकों की भर्ती का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायकों की भर्ती का आज अंतिम दिन है। यह बम्पर भर्ती 3544 पदों के लिए पंचायती राज मंत्रालय ने निकाली गई थी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 2 फरवरी 2023 है। आइये आपको बताते हैं कि ऐसे में जो कैंडिडेट इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे फॉर्म कैसे भरना है।
यहां आवेदन करवाएं जमा
बता दें कि पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा एवं उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर आज यानी 2फरवरी तक जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा।
इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों की जांच की जाएगी और पंचायत की प्रशासनिक समिति की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसे जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव को उपलब्ध कराना होगा। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 27फरवरी तक दिए जाएंगे।
यह होगा पूरा शड्यूल
यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों से 2 फरवरी तक प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत में 8 फरवरी तक एकत्र किया जाएगा। इसके बाद, इनकी श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) के अनुसार प्रशासनिक समिति के समक्ष 9 से 16 फरवरी तक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति 17 से 24 फरवरी 2023 के बीच दी जाएगी।