
WPL 2023:यूपी वॉरियर्स बाहर, मुंबई-दिल्ली के बीच होगी खिताबी जंग
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर राउंड का मुकाबला खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई की टीम ने यूपी को 72 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही एमआई टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि यूपी वॉरियर्स का सफर इस सीजन में खत्म हो गया है।
सिवर ब्रंट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को अब सिर्फ 1 दिन बाद अपना पहला विजेता मिल जाएगा। 24 मार्च को हुए एलिमिनेटर राउंड में कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस फाइनल में एंट्री कर चुकी है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एमआई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नैटली सिवर ब्रंट ने 38 गेंदों पर 72 रन की नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहें। सिवर की हॉफसेंचुरी के दम पर मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यूपी वॉरियर्स की खराब शुरूआत
दमदार बल्लेबाजी के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी की और यूपी वॉरियर्स पर हावी रहें। जिसके कारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में यूपी को इनफॉर्म तहलिया मैक्ग्रा (7) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद यूपी के बल्लेबाजों हल्के में अपने विकेट खोकर वापस पवेलियन लौट गए। खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट सिलेक्शन से अपने विकेट गवांए।
हालांकि ग्रेस हैरिस और किरन नवगिरे के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन नैट सीवर ने हैरिस को 14 रनों पर आउट करके ये पाटर्नरशिप तोड़ दी। इसके बाद मुंबई की गेंदबाज इस्सी वोंग ने13वें ओवर में यूपी के तीन बल्लेबाजों को आउट करके हैट्रिक ली। इसी के साथ वो वूमेन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं। मुंबई के गेंदबाजों के आगे यूपी वॉरियर्स की पारी 17.4 ओवर में 110 रनों पर ही सिमट गई।
मुंबई-दिल्ली के बीच खिताबी जंग
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैप्टिल्स की टीमों ने विमेंस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमें बाकी टीमों पर हावी रहीं। अंकतालिका में भी दोनों टॉप-2 में बनी हुईं थी। अब 26 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताबी जंग होगी।