
#KalpanaChawla पर पूरा देश करता है गर्व

नई दिल्ली: कल्पना चावला एक बार नहीं बल्कि दो बार अंतरिक्ष की सैर की है। उनका जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती चावला था।
प्यार का नाम था मोंटू
घर में सब उन्हों प्यार से मोंटू कहते थे। कल्पना चावला के मां-बाप उन्हें टीचर या डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन महज 8वीं कक्षा में ही उन्होंने एस्ट्रोनॉट बनने की ठान ली थी। कल्पना की शुरुआती पढ़ाई करनाल के टैगेर बाल निकेतन में हुई। उन्होंने बैचलर की पढ़ाई पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग से हासिल की।
अमेरिका में भी की पढ़ाई
1984 में टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर किया और फिर से 1986 में इसी सब्जेक्ट में दूसरी पीजी कोर्स किया। इसके बाद कल्पना ने 1988 में कोलोराडो बोल्डर से पीएचडी की डिग्री हासिल की। 1988 में ही के लिए काम करना शुरु कर दिया था। वर्टिकल/शॅार्ट टेकऑफ और लैंडिंग कॉन्सेप्ट पर कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनामिक्स (CFD) रिसर्च किया।