Surya Samachar
add image

लखनऊ में विमान आसमान में पक्षी से टकराया, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

news-details

लखनऊ: आज लखनऊ में भी एक विमान आसमान में एक पक्षी से अचानक टकरा गया। जिसके कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा होते हुए टल गया जब लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया। विमान टेकऑफ के लिए तैयार था, इसी बीच पक्षी टकराने से पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। विमान में 180पैसेंजर थे, जो बाल बाल बच गए।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाल ही में एयर एशिया की ओर से विमान सेवा शुरू की गई है। एयर एशिया एयरलाइन लखनऊ से कोलकाता के लिए सुबह 10:55बजे विमान रवाना करती है। रविवार सुबह फ्लाइट में पैसेंजरों की बोर्डिंग हो जाने के बाद जब विमान रनवे पर पहुंचा और रफ्तार बनने लगा तो इसी बीच एक पक्षी विमान के इंजन से  आकर टकरा गया।

पायलट की सुरक्षा से बची

पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को तत्काल रनवे पर ही रोक दिया और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया। सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा गया। एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बिठाकर उन्हें चाय नाश्ता कराया और दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया।

You can share this post!