Surya Samachar
add image

'योगी 2.0' सरकार की पहली वर्षगांठ का मनेगा जश्न, बीजेपी कर रही जमकर तैयारी

news-details

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ 25 मार्च को पूरी होने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश सरकार पहली वर्षगांठ को प्रदेश में मनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से करने जा रही है। इसके लिए भाजपा ने योजना बनाने शुरू कर दी है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।

'योगी 2.0' की पहली वर्षगांठ का मनेगा जश्न

बीजेपी के लिए यह अवसर बेहद खास और इसका जश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ ऐसे नेता हैं जिन्होंने यूपी में मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा समय तक रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। प्रदेश में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर छह साल छह दिन पूरे कर लेंगे।

सीएम योगी की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा

योगी 2.0' सरकार की पहली सालगिरह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई अन्य मंत्री और नेता भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी सरकार की छह साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा।

बीजेपी ने किया योगी आदित्यनाथ पर भरोसा

उत्तर-प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सालों बाद प्रदेश में कमल खिलाया। जब मुख्यमंत्री चुनने की बारी आई तो बीजेपी ने काफी मंथन किया। तब गोरखपुर से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए उनके नाम पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगाई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली और प्रदेश की कमान संभाली। उन्होंने सत्ता में आते ही तेजी से काम करना शरू किया और प्रदेश में पार्टी को मजबूत किया। 

योगी सरकार के पहले कार्यकाल का नतीजा ये रहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी एक बार फिर भारी मतों के साथ सत्ता पर काबिज हुई। उसे यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 सीटें प्राप्त हुई। इसी के साथ एक बार फिर प्रदेश की सीएम की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ विराजमान हुए। जीत का सहरा भी उनके सिर पर ही बांधा गया।

You can share this post!