
उमेश पाल मर्डर का नया वीडियो, बम के धमाके से मची अफरा-तफरी, गनर राघवेंद्र को घरवालों ने की बचाने की कोशिश

लखनऊ: प्रयागराज में उमेश पाल के हत्याकांड का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें हमलावर की बमबाजी के बाद पूरा घर धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में उमेश पाल की 13 साल की भतीजी गेट खोलकर घर के भीतरी हिस्सें में भागती हुई नजर आ रही है। वहीं उमेश पाल के गर्नर राघवेंद्र शूटरों के हमले में घायल होकर जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
उमेश पाल की 24 फरवरी के दिन दिनदहाड़े गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई। वो बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थें। यह सनसनीखेज घटना शहर और प्रदेश के अलावा पूरे देश में सुर्खियां बनी हुई है। इस मामले में योगी सरकार माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर सख्त एक्शन ले रही है। इस कांड में शामिल कई लोगों का एनकाउंटर किया जा चुका है। साथ ही कई आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चल चुका है। वहीं अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की तलाश यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही है।
इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सीसीटीवी फुटेज उमेश पाल के धूमनंगज के सुलेमसराय स्थित घर की गली का है। जहां अतीक के बमबाज गुर्गे गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल के घर पर बम से हमला किया था। बम के धमाके से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। उमेश पाल की पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्य बदहवास होकर घर में यहां-वहां भागते हुए नजर आ रहे हैं। उमेश की13 साल की भतीजी डर कर दौड़ते हुए घर के अंदर घुसती है। वहीं उमेश पाल की सुरक्षा में लगे गनर राघवेंद्र बम हमले में घायल होकर जमीन पर गिर जाते हैं। जिन्हें उमेश पाल के परिवार के सदस्य बचाने की कोशिश में उठाकर अपने घर के भीतर ले जाते हैं।
इलाज के दौरान राघवेंद्र की हो गई थी मौत
उमेश पाल हत्याकांड में उमेश पाल के गनर राघवेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए थें। उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं दूसरे गनर संदीप निषाद ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था।