
Bihar budget Session 2023:बिहार में 27 फरवरी से शुरु होने जा रहा है बजट सत्र...5 अप्रैल को होगा समापन

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी 1 फऱवरी को मोदी सरकार का दूसरा और आखिरी पुर्ण बजट पेश किया जिसमें देशवासियों की कुछ मांगों को पूरा किया गया है तो कहीं उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गई। बात करें बिहार की तो इस बजट में बिहार को भी कुछ-न-कुछ मिला ही है। हालांकि बिहार की जनता की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। इस बीच बिहार विधानसभा में भी बजट सत्र का आयोजन शुरु होने जा रहा है।
5 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आयोजन 27 फरवरी से शुरू हो जाएगा जो कि 5 अप्रैल तक चलेगा। 27 फरवरी को बिहार विधानसभा के दोनों सदनों कीसंयुक्त बैठक की जाएगी उसके अगले दिन 28 फरवरी को बिहार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इसी दिन बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश कर दिया जाएगा।
22 बैठकें की जाएंगी आयोजित
बिहार का बजट सत्र में 22 बैठकें आयोजित की गई है। 22 बैठकों में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 2 दिन बाद बहस होगी। 2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श 2 दिन होंगे। इसके अलावा 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट व्यवस्थापन के लिए एक दिन रखा गया है।
इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक अनुदान की मांगों पर वाद विवाद और विनियोग विधेयक 12 दिन पेश किए जाएंगे। इन 12 दिनों में अलग-अलग विभागों के बजट भी पेश किए जाएंगे।
बजट सत्र में 16 दिन रहेंगे अवकाश
बिहार विधानसभा में राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्यों के लिए 2 दिन रखा गया है। गैर सरकारी सदस्यों के कार्य यानी कि गैर सरकारी संकल्प के लिए 2 दिन का समय रखा गया है। फरवरी से लेकर अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में 16 दिन अवकाश रहेंगे। जिसमें होली, रामनवमी से लेकर कई त्योहार शामिल है।