Surya Samachar
add image

Thalapathy 68: थलपति विजय की आगामी फिल्म का ऐलान, अभिनेता ने जारी किया अनाउंसमेंट वीडियो

news-details

मुंबई:बीते लंबे समय से इंतजार कर रहे साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अभिनेता ने आज यानी रविवार (21 मई) को अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल घोषणा कर दी है जिसका नाम है 'थलपति 68'। अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान करने के साथ ही अभिनेता ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक अनाउंसमेंट वीडियो भी साझा किया है।
 
फिल्म निर्माता ने साझा किया वीडियो
थलपति विजय के प्रोजेक्ट का धमाकेदार वीडियो सामने आते ही उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ गई। इस फिल्म के निर्माता वेंकट प्रभु ने भी इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो साझा करते हुए वेंकट प्रभु ने कैप्शन में लिखा है कि 'सपने सच होते हैं। ईश्वर की दया है।' एक यूजर ने अनाउंसमेंट वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'अब टूटेंगे सभी रिकॉर्ड।'
 
युवान ने साझा किया वीडियो
इसके साथ इस फिल्म के संगीतकार युवान शंकर ने भी इस फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो को साझा किया है। वीडियो के कैप्शन में युवान ने लिखा कि  'विजय के साथ लंबे समय के बाद जुड़कर बेहद खुश हूं।' बता दें कि यह फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 25वीं फिल्म है, और 2019 की ब्लॉकबस्टर 'बिगिल' के बाद विजय के साथ प्रोडक्शन हाउस की यह दूसरी फिल्म होगी। 
 
युवान शंकर होंगे संगीतकार
अभिनेता विजय थलपति की आगामी फिल्म फिल्म 'थलपति 68' का निर्माण कल्पना एस अघोरम की एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। एजीएस एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा, 'यह एजीएस की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। यह एक मनोरंजक फिल्म होगी जिसे सभी दर्शकों द्वारा पसंद किया जाएगा। इसमें वैश्विक मानकों के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन होंगे।'वहीं इस फिल्म का संगीत युवान शंकर तैयार करेंगे।
 
 

You can share this post!