
#Surya यादव तीसरी बार 0 पर आउट

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव को लगता है किसी की नजर लग चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लगातार तीसरे मैच में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। मुंबई और विशाखापत्तनम में मिचेल स्टार्क से LBW आउट होने के बाद चेन्नई वनडे में उन्हें स्पिनर एश्टन एगर ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
छटे स्थान पर आये थे
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम ने सूर्या को छठे नंबर पर भेजा था, क्योंकि पिछले दोनों मैच में वह चौथे नंबर पर आए थे। 36वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली 54रन बनाकर कैच आउट हुए। ऐसे में सारी निगाहें 32वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज पर आ टिकीं थीं।
एश्टन एगर ने बनाया शिकार
एश्टन एगर का यह 10वां यानी आखिरी ओवर था। नौ ओवर में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन लास्ट ओवर में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो बड़ी मछली फंसाई हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए, जडेजा ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन बार बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए थे, लेकिन वो उनकी पहली नहीं दूसरी गेंदें थीं।