
#Punjab पाकिस्तान के पंजाब में ही हालात खराब

लाहोर: भारत के पंजाब में तो हलचल है ही लेकिन साथ ही पाकिस्तान वाले पंजाब में भी भारी हलचल देखी जा रही है। पाकिस्तान में इमरान खान अपने घर वापस लोट आये हैं। इमरान खान और शाहबाज शरीफ में जुबानी जंग तेज हो गई है।
शाहबाज का ट्वीट
शहबाज ने ट्वीट किया और लिखा- अगर किसी को शक था तो पिछले कुछ दिनों की इमरान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्तियों को उजागर कर दिया है। लोगों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने से लेकर न्यायपालिका को डराने के लिए 'जत्थों' का नेतृत्व करने तक, उन्होंने RSS की किताब से कुछ सीख ली है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा- इस तरह की हिटिंग के साथ एक और अफरीदी।
वारंट किया गया रद्द
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किलों में घिरे हुए हैं। शनिवार को वो अपने काफिले के साथ इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। खान के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। उधर, जज ने न्यायिक परिसर के बाहर ही हाजिरी लगाकर इमरान को वापस जाने की इजाजत दे दी।