
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पर शोएब अख्तर ने दिया सुझाव, बोले इस देश में किया जाए आयोजन

नई दिल्ली: इस साल पुरुष क्रिकेट के दो बड़ें टूर्नामेंट आयोजित होने हैं। वनडे विश्व कप भारत की धरती पर खेला जाएगा। उससे पहले एशिया कप 2023 का आयोजन भी इसी साल आईपीएल के बाद होना है। इसे लेकर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं, लेकिन इसके वेन्यू को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। जिसपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना सुझाव दिया है।
श्रीलंका में हो एशिया कप का आयोजन-अख्तर
शोएब अख्तर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के पास एशिया कप 2023 के अलावा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का भी अधिकार है। मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं तो इसे श्रीलंका में आयोजित किया जाए।
भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं- अख्तर
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मैच खेला जाता है। जिसपर दोनों देशों समेत पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजर होती है। यह तब और खास बन जाता है जब आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में दोनों टीमें फाइनल खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ रही हों। दिलों की धड़कनें बढ़ा देने वाले भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि, ‘मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को फाइनल खेलते देखना चाहता हूं।‘
सचिन का विकेट मेरा फेवरेट-अख्तर
इस दौरान शोएब अख्तर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, मुझे कोहली पर पूरा भरोसा है कि वो 110 इंटरनेशनल शतक बनाएंगे और सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अख्तर ने कहा कि, सचिन तेंदुलकर का विकेट लेना उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पसंदीदा विकेट है।
पाकिस्तान को मिली थी मेजबानी
बता दें एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के चलते पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। बोर्ड का कहना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं जाएगी। इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। बावजूद इसके कोई फैसला नहीं हो सका है। अब एशिया कप का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर मार्च के महीने में एसीसी सदस्यों की कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दौर में किया जाएगा।