
#Nepal से आ रही शालिग्राम शिला गोरखपुर से अयोध्या रवाना

गोरखपुर: नेपाल की शालिग्रामीनदी से निकालकर लाए जा रहे विशाल शालिग्राम शिला उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रात्रि विश्राम के बाद आज ये शिला यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ किया गया। इसके बाद शिला यात्रा को गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
नेपाल से 26 जनवरी को शुरू हुई शिला यात्रा अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी। नेपाल की शालिग्रामी नदी से 6 करोड़ साल से अधिक पुराने दो विशाल शालिग्रामी पत्थर ट्रक के जरिये अयोध्या ले जाए जा रहे हैं। एक पत्थर से भगवान श्रीराम के बाल्यकाल की प्रतिमा का निर्माण होगा जिसकी लंबाई पांच से साढ़े पांच फीट के बीच होगी।