Surya Samachar
add image

Parliament Session: लोकसभा-राज्यसभा शुक्रवार तक स्थगित, राहुल गांधी ने कहा ‘मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला’

news-details

नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन भी हंगामे की वजह से नहीं चल सका। सत्ता पक्ष और विपक्ष गुरुवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में एक-दूसरे के खिलाफ आक्रमक रहे। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार संसद नहीं चलने दे रही है। मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वो हंगामा कर रहे हैं। वहीं लंदन से वापस लौटने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे ही सदन में पहुंचे सत्ता पक्ष उनके लंदन वाले बयान पर उनसे मांफी मांगने पर अड़ा गया। जिसपर राहुल गांधी ने अपनी सफाई दी। 

‘मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला’ -राहुल गांधी 
 
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले लंदन में जो बयान दिया उसपर काफी बवाल मचा हुआ है। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन से सत्ता पक्ष उनसे माफी की मांग कर रहा है। जिसपर आज राहुल गांधी सदन पहुंचे और उन्होंने इस मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ‘मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला’ है। राहुल गांधी ने कहा कि, यदि लोकसभा स्पीकर उन्हें अनुमति देंगे तो वो सदन में जरूर इस पर अपनी बात रखेंगे।

अदाणी- हिंडनबर्ग मामले में विपक्ष हमलावर

वहीं कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को जमकर घेर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, सरकार जेपीसी से क्यों डर रही है। हमारी जेपीसी की मांग है लेकिन ये सरकार मान नहीं रही इसलिए आज हमने मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने सरकार से पूछा कि जब आपके पास बहुमत है तो वो जेपीसी के लिए क्यों डर रहे हैं।

इन मामलों के लिए हुआ है जेपीसी का गठन

संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी संसद की वह समिति होती है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों की बराबरी की भागीदारी होती है। जेपीसी के पास यह अधिकार है कि वो किसी भी व्यक्ति, संस्था या किसी भी पक्ष को बुलाकर उससे पूछताछ कर सकती है। इसी को लेकर जेपीसी का गठन हुआ है। अगर वह व्यक्ति, संस्था या पक्ष जेपीसी के सामने पेश नहीं होता है तो इसे संसद की अवमानना माना जाता है। इसके बाद जेपीसी संबंधित व्यक्ति या संस्था से इस मामले में लिखित या मौखिक जवाब मांग सकती है।

सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित
 
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के कारण चौथे दिन भी कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। जिसके चलते दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार को पूरे दिन के लिए रोक दिया गया। सदन की कार्यवाही अब शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन में बैठक की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, खेल-सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे।

You can share this post!