
#RahulGandhi श्रीनगर में दिए अपने बयान से फिर चर्चाओं में आये

नई दिल्ली: राहुल गांधी किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हालांकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से उनको राजनितिक छवि में सुधार देखा जा रहा था लेकिन अब उसी भारत जोड़ो यात्रा पर और राहुल गांधी पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं।
दिल्ली पुलिस ने दिया नोटिस
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक नोटिस दिया है। इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि उन पीड़िताओं की डिटेल्स शेयर करें जिन्होंने उनसे शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर लिखे एक स्टेटमेंट पर संज्ञान लेते हुए सवाल किए है और जवाब मांगे हैं।
यह बोली दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पूछा है इन पीड़िताओं की डिटेल्स दे ताकि उन्हें सिक्योरिटी दी जा सके। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नोटिस राहुल गांधी को फिजिकल तौर पर दिल्ली पुलिस आज देने गई थी, जिस नोटिस को ख़ुद राहुल गांधी ने रिसीव भी किया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था, “एक विशेष मामले में मैंने एक लड़की से बातचीत की, जिसके साथ बलात्कार हुआ था।
यह बोले थे राहुल गांधी
श्रीनगर में बर्फबारी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था, “जब मैं चल रहा था तब आपने देखा होगा बहुत सारी महिलाएं रो रही थीं। आपको मालूम है क्यों रो रही थीं? बहुत सारी महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने मुझसे बोला कि उनके साथ रेप हुआ है, उन्हें किसी ने मोलेस्ट किया है, उनके किसी रिश्तेदार ने मोलेस्ट किया है। जब मैंने उनसे कहा कि बहन मैं पुलिस को बताऊं तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि पुलिस से मत बताइए।