Surya Samachar
add image

WPL 2023: आरसीबी ने खोला जीत का खाता, लगातार 5 हार के बाद मिली कामयाबी

news-details

नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार 5 मैच गंवा चुकी थी। उसे बड़े ही बेसब्री से टूर्नामेंट में अपनी  पहली जीत का इतंजार था जो बुधवार को पूरा हुआ। 15 मार्च को नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच टूर्नामेंट का 13वां मैच खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। 

छठे मैच में आरसीबी का खुला खाता

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी है। टीम की नेतृत्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में हैं। टीम में एलिस पेरी, हीथर नाइट,रिचा घोष और कनिका आहूजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। बावजूद इसके टीम को अपने पहले 5 मुकाबलों में लगातार करारी हार नसीब हुई। टीम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपने छठे मुकाबले में जीत का खाता खोला। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौकें और 2 छक्के शामिल रहे। हैरिस के अलावा किरण नवगिरे और दिप्ती शर्मा ने भी 22-22 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने 3, आशा शोभना और सोफी डिवाइन ने 2-2 जबकि श्रेयांका और मेघन स्टक ने 1-1 विकेट हासिल की।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी नही रही। सलामी बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गईं। इसके बाद एलिस पेरी ने 10 रन जबकि हीथर नाइट ने टीम के लिए 24 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर उतरी कनिका आहूजा ने 30 गेंदों पर 46 रन की तेज पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रिचा घोष ने नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यूपी की तरफ से दिप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे
 
आरसीबी की टीम लगातार 5 मुकाबले हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उसके खाते में 2 अंक शामिल हो गए हैं। लेकिन टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर ही मौजूद है।

You can share this post!