

पेट्रोल-डीजल के दाम एकबार फिर से गिरे, जानें नई रेट लिस्ट

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार नरमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को पेट्रोल के भाव में 9-10 पैसों की गिरावट आयी है। वहीं, डीजल भी 14-16 पैसे सस्ता हुआ । देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव 14 पैसे लीटर सस्ता हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 73.32 रुपये, 78.93 रुपये, 75.97 रुपये और 76.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव क्रमश: 66.46 रुपये, 69.66 रुपये, 68.82 रुपये और 70.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना तेज़ी या नरमी दर्ज की जाती है. पेट्रोल-डीजल का नया भाव प्रतिदिन सुबह 6 बजे से जारी होता है. इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसका भाव करीब दोगुना हो जाता है.
SMS से भी ले सकते हैं अपने शहर की कीमतों की जानकारी
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव की जानकारी आप ऐसे ले सकते हैं. SMS के द्वारा ग्राहक किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर SMS भेजकर नई कीमतों की जानकारी ले सकते हैं और उन्हें लागू कीमतों के बारे में मैसेज के द्वारा जानकारी दी जाएगी. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 SMS को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर SMS भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर SMS भेज कर नई कीमतों की जानकारी ले सकते है.