
पाकिस्तान अपने ही पाले सांप से बेहाल, फिर हुई टीटीपी से मुठभेड़

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपने ही पाले हुए सांप से बेहाल है। जी हाँ बात कर रहे हैं आतंकवाद की। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर कई आतंकी संगठनों से हर आये दिन पाकिस्तानी सेना की मुठभेड़ हो रही है। और इस में पाकिस्तानी आर्मी का भी काफी नुक्सान हो रहा है। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के अवारन जिले में एक अभियान के दौरान तीन लोगों को मार गिराया। अधिकारी ने मारे गए लोगों को 'आतंकवादी' बताया है।
यह कह रही है पाकिस्तानी आर्मी
मारे गए आतंकवादी तुरबत-अवारन रोड और आसपास के इलाकों में गोलीबारी और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस की घटनाओं से जुड़े थे। आईएसपीआर ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पिछले तीन दिनों से आतंकवादियों द्वारा बार-बार आने वाले क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर कई बार घात लगाकर हमला किया गया था।
पहले आतंकियों ने किया हमला
आईएसपीआर ने कहा कि रास्ता रोकने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। भारी गोलीबारी के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए, जबकि हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है।
प्रदर्शन करने वालों को बताया जाता है आतंकी
इससे पहले उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक झिंगारा ऑपरेशन (Zinghara operation) में आठ आतंकवादियों और दो बच्चों को मार गिराया। बयान में कहा गया कि दक्षिणी वजीरिस्तान के झिंगारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया था।