
Punjab Board 10th Results:PSEB ने किया 10thका रिजल्ट घोषित, छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार दसवीं का परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा। टॉप 3 में तीनों बच्चे सरकारी स्कूल के हैं। जहां सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 रहा। वहीं निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा। दसवीं की परीक्षा देने वाले लगभग तीन लाख उम्मीदवारों में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46 रहा।बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।फिर होमपेज पर, पीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद एक लॉगइन विंडो खुलेगी, जहां छात्र क्रेडेंशियल दर्ज करेंऔर सबमिट करें।इसके बाद यहां आपको पीएसईबी 10वीं कक्षा का परिणाम 2023 प्रदर्शित होगा।
ये रहे टॉपर
बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 2,81,327थी जिसमें 6,171छात्र इस परीक्षा में दोबारा शामिल हुए थे। वहीं, इस साल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,74,400रही। दसवीं के परिणाम में पहली रैंक पर टॉप करने वाले गगनदीप कौर हैंजिन्होंने 650/650 (100%) स्कोर किया है।इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं नवजोत,जिन्होंने 648/650 (99.69%) स्कोर किया है। वहीं तीसरे नंबर पर हैंहरमनदीप कौर,जिन्होंने 646/650 (99.38%) स्कोर किया है।बता दें कि तीनों छात्र सरकारी स्कूल के हैं।