

लॉकडाउन तोड़ने पर गोली मारने के आदेश

कोरोना का कहर पुरे विश्व भर में फैला हुआ हैं। अभी एक देश ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल यह आदेश उस देश के राष्ट्रपति का हैं।
बता दे कि फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपनी सरकार, पुलिस और प्रशासन से कहा है कि जो कोई भी कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ेगा, जिसके कारण कोई दिक्कत उत्पन्न हो, उसे तुरंत ही गोली मार दो।
बता दे कि फिलीपींस के राष्ट्रपति का यह चेतावनी पुरे देश भर में लागु हैं। वहीँ फिलीपींस के राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि साथ ही साथ किसी भी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर को नुकशान न पहुंचे।
साथ ही साथ आपको यह भी बता दे कि फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोई पहली बार गोली मरने के आदेश जारी नहीं किये हैं। इससे पहले भी फिलीपींस के राष्ट्रपति ने गोली मारने के आदेश जारी कर चुके हैं। वहीँ 2016-17में फिलीपींस के राष्ट्रपति ने ड्रग डीलर्स को बिना कानूनी कार्यवाही के गोली मारने का आदेश दिया था।
वहीँ फिलीपींस में अब तक 2311 से ज्यादा लोगों की कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ 96 लोगों कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।