

लॉकडाउन की स्थिति में ड्रोन से नज़र रख रही नोएडा पुलिस
चीन के बाद अब कोरोना का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में कोरोना नामक खतरनाक वायरस ने अपने पैर पसार लिए है, और अब तो इस वायरस ने भारत में दी है,और इतना ही नहीं यह वायरस काफ़ी मजबूती से भारत में अपनी पकड़ बना है. भारत में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, और साथ ही साथ इस लॉकडाउन के चलते सभी बॉर्डर्स को लॉक कर दिया गया है. आपको बता दे कि नोएडा कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं नोएडा में संक्रमण काफ़ी तेज़ी से फैलता दिखाई दे रहा है.
नोएडा में ड्रोन से रखी जा रही नज़र
आपको बता दे कि नोएडा दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर दिए है. आपको बता दे कि इस समय नॉएडा में पुलिस सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र में ड्रोन के जरिये नज़र रखी जा रही है. आपको बता दे कि इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि " इससे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की वीडियो फुटेज लाइव मिलेगी, जिससे कि ऐसे लोगों पर एक्शन लेने में आसानी होगी. आवासीय क्षेत्रों में, सार्वजनिक स्थानों पर, औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों पर ड्रोन कैमरे की मदद से कड़ी नजर रखी जाएगी". अब देखना यह होगा कि ड्रोन की सहायता लेना कितना कारगार साबित होता है.