
#Rahulgandhi पर नड्डा ने साधा निशाना

नई दिल्ली: राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस पिछले कल पूछताछ करने के लिए गई हुई थी लेकिन उन्होंने दिल्ली पुलिस को घंटों इंतज़ार करवाया और फिर अंत मिलने से मना कर दिया।
जेपी नड्डा ने भी साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो जारी कर कहा है कि एक ओर आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है। जी20 की बैठकें हो रही हैं तो वहीं राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर अमेरिका और यूरोपीय देशों से भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप की मांग करते हैं।
यह बोले नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने इसे भारत की संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा है कि मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? उन्होंने ये भी कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है।