Surya Samachar
add image

रेवाड़ी में सरसों की फसल में लगी आग, ढाई एकड़ फसल जलकर हुई राख

news-details

सिमरन त्यागी
 
रेवाड़ीः हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव धारूहेड़ा में एक किसान के खेत में कटाई के बाद रखी गई सरसों फसल में किसी ने साजिश रचकर आग लगा दी। जब तक किसान को पता चला और वह खेत में पहुंचा तब तक उसकी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।  
 
ढाई एकड़ सरसों की फसल हुई राख

किसान कुलदीप चौधरी ने बताया कि गांव नंदरामपुर बास स्थित अपने खेत में ढाई एकड़ में सरसों की फसल बोई थी। पिछले कुछ दिनों पहले ही उसने अपनी फसल की कटाई करवाकर इकट्ठा करके रखी थी। किसान का कहना है कि गुरुवार देर रात किसी ने साजिश रचकर उसकी फसल में आग लगा दी। 
 
पुलिस ने मामले पर केस दर्ज किया

खेत में आग लगने की खबर मिलते ही किसान और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर तो पहुंच गए, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर तहस-नहस हो चुकी थी। इस घटना की सूचना किसान ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। 
 
रंजिश के चलते पिछली बार गेहूं में लगी थी आग

कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछली बार रंजिश के चलते उसकी पहले भी कई एकड़ गेहूं की फसल में आग लगा दी थी और इस बार सरसों की फसल जला दी। किसान बोला उससे रंजिश रखने वाले ने ये आगजनी की है। जिससे उसका लाखों रुपए की नुकसान हुआ है।

You can share this post!