

कोरोना से बचाव के लिए महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बनाया जा रहा हैं मास्क!

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हर जगह प्रशासन सशक्त हैं. इसी बीच इस वायरस से बचाव के लिए हर किसी को मास्क की जरुरत हो रही हैं. लेकिन यह मास्क लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा हैं. इसी बीच अलीगढ़ के दो दर्जन महिला पुलिस ने लोगो के मदद के लिए अपने ड्यूटी के साथ-साथ मास्क बनाने के काम में भी लगाया गया है. बकायदा इसके लिए बड़ी संख्या में सिलाई मशीन भी महिला पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह मास्क सबसे पहले अलीगढ़ पुलिस में वितरित की जायेगी। सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में मास्क की उपलब्धता कराने के बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो आम जनता को भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज की आदेश पर महिला प्रशाशन को मास्क बनाने की ड्यूटी दी गयी हैं. साथ ही उन्हें सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया गया हैं.