

दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूद गया युवक, फिर शेर ने किया कुछ ऐसा
दिल्ली के चिड़ीयाघर में आज हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है. 28 साल का युवक शेर के बाड़े में कूद गया जिसके बाद चिड़ियाघर में सनसनी फ़ैल गयी. युवक के शेर के बाड़े में कूदते ही चिड़ियाघर प्रशासन एक्शन में आ गया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
युवक के शेर के बाड़े कूदकर उसके सामने बैठ गया. युवक सिर्फ यहीं नहीं रुका और वह जाकर शेर के पास बैठ गया, लेकिन गनीमत ये रही कि शेर ने उस पर तुरंत हमला नहीं किया.
पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्थिर है. इस मामले में जू के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) रियाज अहमद खान का कहना है कि युवक को वहां मौजूद गार्ड ने रोकने की काफी कोशिश की.