Surya Samachar
add image

CDR से पता चली अतीक अहमद की पत्नी की लोकेशन, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

news-details

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में आज एक बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रयागराज पुलिस को माफिया अतीक अहमद की पत्नी, बेटे और शूटरों की लोकेशन का पता चल गया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन की कॉल डिटेल के माध्यम से लोकेशन का पता लगाया है। लोकेशन का पता चलते ही पुलिस की कई टीम उन्हें दबोचने के लिए रवाना हो चुकी है।

पुलिस कर रही थी सीडीआर की जांच

यूपी पुलिस कई दिनों से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सीडीआर की जांच कर रही थी। उसके अलावा इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की कॉल डिटेल्स को खंगाला गया और सीडीआर पर काफी काम किया गया। पुलिस इन लोगों के मोबाइल के डायवर्जन पर भी नजर बनाई हुई है। 

आरोपियों का फोन सर्विलांस पर 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल आरोपियों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के संपर्क में रहने वाली कई महिलाओं और अन्य लोगों के भी सीडीआर निकाले गए हैं। 

गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मेरठ में मिली थी
 
अतीक अहमद के बमबाज गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मेरठ में मिली थी। इस लोकेशन पर पुलिस दबिश देने पहुंची भी थी, लेकिन इसके चंद मिनटों पहले ही गुड्डू मुस्लिम चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद उसकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

अतीक के बहनोई से भी हो चुकी है पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद सहित कई शूटर नामजद हैं। वारदात वाले दिन से ही वो फरार चल रह है, जिसकी तलाश यूपी पुलिस कर रही है। अतीक  अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक मेरठ में रहते हैं, जिनसे एसटीएफ टीम पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि अतीक के शूटर अक्सर मेरठ आकर छिपते थे। जिनकी तलाश में एसटीएफ और एटीएस टीम लगातार दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीम अब तक 12 राज्यों के 650 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

You can share this post!