Surya Samachar
add image

#MehboobaMufti का मंदिर जाने पर इस्लामिक संगठन हुए उग्र

news-details

पुंछ: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती फिर से सुर्ख़ियों में हैं। मामला है महबूबा मुफ़्ती की और से पुंछ जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस पर कई इस्लामिक संगठन उग्र हो उठे हैं। 
 
मामले में यह बोली मुफ़्ती

महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ये उनका निजी मामला है और इस पर बहस नहीं होनी चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा, “हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पुंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इस पर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।
 
बीजेपी की प्रतिक्रिया आई सामने

बीजेपी ने महबूबा के मंदिर जाने को ड्रामा बताया है। पार्टी ने कहा कि कभी महबूबा ने अमरनाथ धाम के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया था। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा, “2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ धाम के लिए जमीन के अलॉटमेंट का विरोध किया था।

You can share this post!