Surya Samachar
add image

शुभमन गिल को नहीं मिलेगा व्हाइट जर्सी में खेलेने का मौका, भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

news-details

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और शानदार शतक भी जड़े। बुधवार को कीवियों के खिलाफ टी20 मुकाबले में उन्होंने महज 63 गेंदों पर ताबड़तोड़ 126 रन बनाएं। इसी के साथ टी20 फॉर्मेट में वो भारत की तरफ से सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बनें। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि उन्हें टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा।

गिल को नहीं मिलेगा टेस्ट में मौका- इरफान

शुभमन गिल भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मुताबिक तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद गिल को टेस्ट सीरीज में नहीं खेलाया जाएगा। पठान ने कहा कि अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम के पास दो सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए हैं। उन्होंनेइंग्लैंड में रन बनाए हैं और वहां भारत को मैच जिताए हैं।

कौन करेगा पारी की शुरूआत ? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने से बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले यह सवाल उठ रहा है कि भारत की पारी की शुरुआत किन सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी से कराई जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा शुभमन गिल भी टीम में मौजूद है। ऐसे में कौन सा बैटिंग पेयर भारत की पारी का आगाज करेगा।

इरफान पठान का मानना है कि शुभमन गिल ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन उन्हें टेस्ट में इंतजार करना होगा। वो अभी रोहित शर्मा और केएल राहुलमें से किसी भी खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकते हैं।

You can share this post!