Surya Samachar
add image

भारत के पास आया अपना नेविगेशन सिस्टम, अमेरिका के नेविगेशन सिस्टम से बेहतर

news-details

शाओमी ने अभी हाल में ही Redmi Note 9 Pro Series के दो फोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को लांच किया हैं। आपको बता दे कि इन दोनों फोनों में Redmi के यूज़र को देसी नेविगेशन सिस्टम Navic का सपोर्ट दिया गया है। वहीँ आपको जान कर यह हैरानी होगी कि Redmi के इस फीचर Navic को इसरो के द्वारा तैयार किया गया है।

आपको बता दे कि इसरो द्वारा डेवलप इस Navic के नेविगेशन सिस्टम का पूरा नाम Indian Regional Navigation Satellite System है। बता दे कि अमेरिका के पास अपना नेविगेशन सिस्टम है जिसका नाम है जीपीएस (GPS)। वैसे अब भारत के पास भी अपना नेविगेशन सिस्टम आ गया जिसका नाम है Navic। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि Navic, जीपीएस की तुलना में काफी बेहतर है।

You can share this post!