
IND vs AUS:भारत ने मुंबई वनडे में दी ऑस्ट्रेलिया को मात, राहुल-जडेजा ने लगाई टीम की नैय्या पार

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करनी उतरी कंगारु टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका महज 5 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने दिया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ाई टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया से मिले 188 रनों के छोटे और आसान लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन महज 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं इन फॉर्म बैट्समैन शुभमन गिल क्रीज पर टिकने के बाद 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मध्यक्रम को संभालने आए किंग कोहली 4 और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोल वापस पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 और मार्क्स स्टॉनिस ने 2 विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था।
राहुल-जडेजा ने लगाई टीम की नैय्या पार
टॉप और ऑर्डर मिडिल के बुरी तरह से फेल होने के बाद भारत पर हार का संकट मंडराने लगा था। तभी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने टीम को संभाला। उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई। केएल राहुल ने 91 गेंदों पर धीमी लेकिन 75 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौंके और 1 छक्के शामिल रहें। वहीं जडेजा ने भी 69 गेंदों पर 45 रन बनाए जिसमें 5 चौंके शामिल रहें। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की नैय्या पार लगा दी।