
Twitter ने स्पैम मैसेज भेजने वालों पर कसा लगाम, अकाउंट को फॉलो करने की लिमिट हुई कम

सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter ने स्पैम मैसेज भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिए अहम कदम उठाया है. जिसके तहत कोई भी यूजर अब एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंडल्स को फॉलो नहीं कर पाएगा. आपको बता दें, इससे पहले यह संख्या 1000 थी.
ट्विटर की सुरक्षा टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “फॉलो, अनफॉलो, फॉलो, अनफॉलो. कौन करता है ऐसा? स्पैमर्स (स्पैम संदेश भेजने वाले)।” साथ ही यह भी लिखा है कि कंपनी एक दिन में हैंडल्स को फॉलो करने की संख्या 1000 से घटाकर 400 की जा रही है. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
कंपनी ने यह कदम स्पैम अकाउंट्स और क्षमताओं में कमी लाने के लिए उठाया है. इससे पहले कंपनी ने बल्क ट्वीटिंग पर रोक लगाई थी जो यूजर्स को कई अकाउंट्स से एख ही पोस्ट को ट्वीट करने का अनुमति देता हैं. इससे यूजर्स को नया अकाउंट बनाने के समय एक फोन नंबर या इमेल एड्रेस के साथ अपनी पहचान की पुष्टी करने की आवशयकता होती है.