Surya Samachar
add image

हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, इस तारीख से शुरू होगा बजट सत्र...

news-details

चंडीगढ़: आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में हरियाणा के आगामी बजट को पेश करने को लेकर भी चर्चा  की गई। बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तार से बैठक में फैसले लिए गए हैं।

इस तारीख से शुरू होगा बजट

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। 23 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र दो चरण में होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्री मण्डल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई अहम फैसले लिये गए हैं। बुधवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया था, जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

तीन दिन का होगा सत्र

कैबिनेट की आयोजित बैठक में विधानसभा बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लग गई है। बजट सत्र दो चरण में होगा। बजट सत्र में 10  सिटिंग्स होंगी। पहला चरण 20से 23फरवरी तक चलेगा।

इस पर मिलेगी राहत

इस आरओबी के बन जाने से पिंजौर, अंबाला और चंडीगढ़ से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़ आदि की ओर जाने वाले भारी ट्रैफिक को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेवल क्रॉसिंग के नियमित बंद होने के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

आयुष विभाग पर हो सकता फैसला

हरियाणा में आयुष शिक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल की आयुष प्रणालियों के इष्टतम विकास और प्रचार को सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग को स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग से अलग करते हुए हरियाणा सरकार कार्य (आवंटन) नियम, 1974में अलग विभाग के तौर पर शामिल किया गया है।

इन क्षेत्रों को मिलेंगे होम्योपैथिक कालेज

इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार जिला हिसार, गांव मैयड़ में 50 बिस्तर का संपूर्ण आयुष अस्पताल, जिला नूंह, गांव अकेड़ा में राजकीय यूनानी कालेज व अस्पताल तथा जिला अम्बाला, गांव चांदपुरा में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल की स्थापना हेतू राज्य सरकार को सहयोग कर रही है।

You can share this post!