

साइकिल पर वोट डालने पहुंचे खट्टर, 'कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां हारी हुई बाजी लड़ रही हैं'

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर वोट देने पहुंचे. इस दौरान वो सांकेतिक रूप से पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे थे. इसके साथ ही वह बीजेपी की जीत का दावा करते हुए भी दिखाई दिए. वहीँ इससे पहले दुष्यंत चौटाला ट्रेक्टर पर बैठ कर वोट देने पहुंचे थे.
खट्टर ने कहा कि ''मैं ई-रिक्शा से आया था और मेरे सुरक्षा में लगे लोग भी ई-रिक्शा पर सवार थे. इसके बाद मैंने साइकिल ले ली.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां हारी हुई बाजी लड़ रही हैं. राज्य में बीजेपी की ही जीत होगी.'' खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar rides a cycle to the polling booth. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/NMUqTvfYJF
— ANI (@ANI) October 21, 2019
वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा, ''मैंने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के एक अहम कर्तव्य का पालन किया है. आप लोग भी अपने कर्तव्य का पालन ज़रूर करें. आप लोग भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अपने मित्रों, पड़ोसियों व परिजनों को वोट देने के लिए प्रेरित करें.''
आपको बता दें कि आज हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान हो रहा है.बता दें कि मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार चुनावी मैदान में है. 2014 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था.