Surya Samachar
add image

Asia cup: हरभनज सिंह ने टीम इंडिया को चेताया, बोले पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं

news-details

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में, लेकिन इसके वेन्यू पर अब तक कोई फैसला नहीं सका है। इसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं है। 

एशिया कप की मेजबानी पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई के सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह साफ कह चुके हैं कि भारत यह टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाय किसी और देश में शिफ्ट कराया जाए। अब इसके वेन्यू को लेकर हरभजन सिंह ने भी भारतीय टीम को चेताया है। 

पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं- हरभजन सिंह
 
हरभजन सिंह ने एएनआइ से बात करते हुए कहा कि, ” भारत को पाकिस्तान दौरा नहीं करना चाहिए क्योंकि वहां जाना सुरक्षित नहीं है, हम वहां जाने की जोखिम क्यों उठा रहे हैं जब उनके ही लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं?”

PCB वर्ल्ड कप के बहिष्कार की दे चुका है धमकी
 
भारत के पाकिस्तान ना जाने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी नाराजगी दिखाई और हंगामा भी किया। पीसीबी इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बहिष्कार की भी धमकी दे चुका है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी के बीच इसे मुद्दे को लेकर बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है।
 
शोएब अख्तर ने श्रीलंका में टूर्नामेंट कराने का दिया सुझाव
 
वहीं हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एशिया कप की मेजबानी पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाना चाहता तो फिर इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में शिफ्ट कर देना चाहिए। अख्तर ने ये भी कहा था कि  वो एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए देखना चाहते हैं।

You can share this post!