Surya Samachar
add image

#गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस: गुर्जर समाज ने मारे गए 73 आंदोलनकारियोंको दी श्रद्धांजलि

news-details

नई दिल्ली: हर साल की भांति आज भी गुर्जर समाज ‘गुर्जर बलिदान दिवस’ मना रहा है। आज के दिन यानी 23 मई को ही अपनी कौम को आरक्षण दिलाने के लिए 73 लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिएथे, जिनकी याद में आज गुर्जर समाज गुर्जरबलिदान दिवस के रुप में मनाता है।मामला साल 2008 का है जब राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में गुर्जर समाज के 73 लोगों की जान चली गई थी।
 
इस मौके पर 73 आंदोलनकारियों को गुर्जर समाज के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी। गुर्जर नेता जयवीर सिंह पोसवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि73 लोगों के बलिदान को समाज हमेशा याद करता रहेगा। युवा शक्ति ही समाज और देश का भविष्य है। कार्यक्रम में संजय कंसाना ने कहा कि धन्य हैं ऐसे वीर गुर्जरो की मां, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जिन्होंने समाज के हक के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
 
वहीं, एडवोकेट गिरीश गुर्जर ने कहा कि समाज 73 वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नही सकेगा। इसके साथ ही वहां मौजूद मंडलेश्वर गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज पहले अपने देश के ही लड़ा है और आज अपने हक की लड़ रहा है हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
 

You can share this post!